Ye Mandi

Find Best Deal on Amazon

Taja

Post Top Ad

Post Top Ad

Keep Social Distance

Thursday, July 15, 2021

Detail of Payment received for Outsource Meeting to be held in Mandi on 18-07-2021

12:21 PM 0



Detail of Payment received

Read More

Tuesday, September 8, 2020

हिमाचल प्रदेश में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर LDR 758 के 8888 आवेदन रद, List attached.....

6:13 AM 0



हिमाचल प्रदेश में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर LDR 758 के लिए आवेदन मांगे थे। इस पर आगामी कार्यवाही करते हुए हमीरपुर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 8 अगस्त को सभी आवेदक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से एक अनुभव प्रमाण पत्र विभाग की ओर से, कि प्रति 31 अगस्त तक मांगी थी। अभी हमीरपुर कमीशन की ओर से उन सभी आवेदकों को रिजेक्ट कर दिया गया है जिन्होंने यह अनुभव प्रमाण पत्र नहीं भेजा या लेट भेजा अथवा सही से नहीं भेजा।
आप अपना नाम और एप्लीकेशन नंबर नीचे दी गई लिस्ट से देख सकते हैं।


रिजेक्शन लिस्ट "A" में 8790 आवेदक है इस श्रेणी में वह आवेदक है जिन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का प्रमाण पत्र नहीं भेजा है। डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Download from Here

रिजेक्शन लिस्ट "B" में वे आवेदक है जिन्होंने सर्टिफिकेट अपने जमा करवाए हैं लेकिन वह एलिजिबल नहीं है इसमें मात्र 18 कार्यकर्ताओं के नाम है।
Download from Here

रिजेक्शन लिस्ट "C" में वे सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं जिन्होंने अपने सर्टिफिकेट 31-8-2020 से पहले जमा नहीं करवाए हैं इनकी संख्या मात्र 80 है।
Download from Here
Search here by your application number



Read More

Thursday, January 30, 2020

Staff Selection Commission Hamirpur ने 1098 पदों के भरने की लास्ट डेट बढ़ा दी है New date is...

11:32 AM 0



हमीरपुर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 1098 विभिन्न पदों को भरने के लिए ऑनलाइन अप्प्लिकतिओन द्वारा दिनांक 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आवेदन (Advertisement No. 35-3/2019) मांगे थे लेकिन किन्ही कारणों से डेट बढ़ा दी गई है। अब आप 06-02-2020 तक आवेदन कर सकते है नोटिफिकेशन देखिये

  •  Download From Here








  • Read More

    Wednesday, November 13, 2019

    बाल दिवस विशेष- चाचा नेहरू के बारे में कुछ विशेष बातें

    7:26 PM 0


    भारत में 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन भारत के पहले प्रधामनंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस भी होता है। दरअसल पूर्व पंडित जवाहर लाल नेहरु की बच्चे बहुत पसंद थे और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरु कहकर पुकारते थे। इसलिए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रुप में मनाया जाने लगा इस दिन बच्चों को उनके बच्चों के अधिकार और उनकी शिक्षा के प्रति जागरुक भी किया जाता है।

    जाने देश के पहले प्रधानमंत्री के बारे में कुछ जरूरी बातें

    1. जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। उनके बच्चों और गुलाब के प्रति लगाव के बारे में सभी जानते थे।
    2. उनका कहना था कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे। हम उनका किस तरह पालन- पोषण करते है यह देश के भविष्य के बारे में बताता है।
    3. पंडित जवाहर लाल नेहरू कश्मीर के एक प्रवासी पंडित परिवार से थे पेशे से वरकील पंडित मोतीलाल नेहरू और उनकी पत्नी स्वरूप रानी की चार संतानों में जवाहर लाल नेहरू सबसे बड़े थे।
    4. जवाहर लाल नेहरू की शादी 1916 में कमला नेहरू से हुई। शादी के एक साल बाद ही इंदिरा प्रियदर्शनी का जन्म हुआ जो आगे चलकर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनीं।
    5. 16 साल की उम्र तक जवाहर लाल नेहरू की अधिकांश शिक्षा उनके घर पर ही हुई। इस दौरान उन्हें अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत भाषा की शिक्षा मिली, लेकिन अंग्रेजी की पढ़ाई पर विशेष जोर रहा।



    6. इसके बाद 1905 में नेहरू जी ब्रिटेन चले गए और वहां से आगे की पट़ाई की। उन्होंने यहां कैब्रिज में नेचुरल साइंस की डिग्री हासिल करने के लिए तीन साल गुजारे। इसके बाद अगले दो साल में नेहरू जी ने बैरिस्टरी की पढ़ाई की।
    7. जवाहर लाल नेहरू की इच्छा थी कि वह बरतौर वकील प्रक्टिस करें लेकिन यह काम कुछ दिन तक ही कर सके। महात्मा गांधी जिस तरह अंग्रेजों से देश को मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहे थे, उससे नेहरू काफी प्रभावित हुए।
    8. आजादी के आंदोलन में पंडित नेहरू को 1929 में पहली बार जेल हुई । इसके बाद कई बार उनकी गिरफ्तारी हुई। इस दौरान नेहरू ने अपने मां-बाप और बीमार पत्नी को खो दिया।
    9. यह जवाहर लाल नेहरू ही थे जिन्होंने भिलाई, राउरकेला और बोकारो जैसे देश के सबसे बड़े स्टील प्लांट स्थापित किए। इतना ही नहीं आईआईएससी और आईआईटी जैसे कई बड़े शैक्षिक संस्थान भी स्थापित किए।
    10. बाल दिवस का दिन देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है। इस दिन बाल अधिकारों के प्रति लोगों को जागरुक किया जाता है।
    11. कई देशों में 1 जून को बाल दिवस मनाया जाता है। वहीं, चीन में 4 अप्रैल , पाकिस्तान में पहली जुलाई, अमरीका में जून के दूसरे रविवार को बाल दिवस मनाया जाता है। इसके अलावा ब्रिटेन में 30 अगस्त, जापान में 5 मई, पश्चिमी जर्मनी में 20 सितंबर को बाल दिवस मनाते हैं।










    Read More

    Tuesday, October 29, 2019

    Google Pay (Tez) में दिवाली ऑफर के तहत सीधा खाते में कमाए 201+ एक लाख तक के कूपन जितने का मौका

    4:31 AM 0

    दिवाली साल में एक बार आती है तो जाहिर सी बात है लोगों की उत्सुकता भी इस त्यौहार को लेकर काफी अधिक रहती है। लोग पिछले कई दिनों से खरीदारी शुरू कर देते है। बहुत से ब्रांड छूट के ऑफर लेकर आते है। दुकानों में सेल लगाई जाती है और लोग शुभ भी मानते है खरीददारी करना।
    अगर आप भी कमाना चाहते है simple से स्टैप करके कुछ अमाउंट तो पढ़िए पूरा आर्टिकल।

    गूगल पे (Google Pay) आज डिजिटल बैंकिंग या पेमेंट में न० 1 एप्प बना हुआ है


    Download from this link and get 51/- https://g.co/payinvite/M59qS

    दिवाली पर गूगल पे ने भी रेफर ऑफर शुरू किया है जिसमे आप यदि अपने दोस्त को रेफर करते है तो आपको 180/- तथा आपके दोस्त को 51/- मिलेंगे। दूसरा ऑफर है दिवाली का यदि आप 5 दिवाली आइटम इकठा करते है तो आपको 251/- कैशबैक तथा आपको एक कूपन 1 लाख तक का मिलेगा।

    मिलेंगे कैसे ये :-
    आपको बस करना इतना है कि इस लिंक पर क्लिक करके एप्प डाउनलोड कर लेना है।https://g.co/payinvite/M59qS
    उसके बाद आपके फ़ोन में लगी हुई उस सिम का नंबर enter करना है जो किसी भी बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो।
    फिर आपको आया हुआ One Time Passsord (OTP) डालना है और आपसे गूगल पिन या पैटर्न सेट करने को कहेगा आपको कोई 4 अक्षर वाला पिन सेट कर लेना है (2 बार डालना पड़ेगा)
    आपका अकाउंट बन गया है।आप फोटोज में देख सकते है।



    अब Left साइड top में Add Account पर क्लिक करना है (फोटो में दिखाए अनुसार) और अपना बैंक सर्च करके सेलेक्ट कर लेना है (उस बैंक का जिसमें आपका शुरू में दिया हुआ नंबर रजिस्टर्ड है ).
    आपके नंबर से एक sms जायेगा और अकाउंट आपको सामने दिख जायेगा(लास्ट 4 डिजिट)। उस पर क्लिक करके आपको Set UPI PIn आएगा।
    आपको क्लिक कर लेना है फिर आपसे उस बैंक के एटीएम कार्ड के लास्ट 6 अक्षर पूछेगा (डरिये नहीं ये सब सुरक्षित है और भारत सरकार तथा RBI द्वारा मान्यता प्राप्त है ) आपको 6 अक्षर तथा Expiry Date डालनी है।


    https://g.co/payinvite/M59qS

    फिर आगे जाकर आपको एक One Time Passsord (OTP) डालना है साथ में निचे 6 अक्षर का UPI पिन दाल देना है। ये पिन आपका Transaction पिन कोड होगा। और सबमिट करके आपका अकाउंट बन जायेगा।
    अब आपको किसी को भी एक पेमेंट करनी है आपको 51/- सीधा आपके बैंक अकौऊंट में चले जायेंगे।

    अब आप अपने ऑफर वाले ऑप्शन में चले जाइये वहाँ पर Refer To friend में जाकर whats app या किसी और माध्यम से अपने दोस्तों को भेजो जब वो भी पूरा प्रोसेस करेंगे तो आपको सीधा 180/- मिल जायेंगे। ये ऑफर सिर्फ दिवाली के आस पास तक ही है।
    साथ में आप ऑफर के सामने दिए पर क्लिक करके 1 लाख तक का कूपन जीत सकते है

    किसी भी उलझन के समय सहायता के लिए आप कभी भी rajarisingdirect@gmail.com / 8219244765 (Whatsapp) पर सम्पर्क कर सकते है (24*7 )



    Read More

    Thursday, October 17, 2019

    जिला मंडी का पुलिस कांस्टेबल का Final रिजल्ट घोषित चेक करें

    6:30 AM 0

    जिला मंडी द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए लिए गए इंटरव्यू का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है सभी पदों के लिए उम्मीदवार के नाम रोल नंबर और उनके क्रमांक उनके प्राप्तांक साथ में लिखे गए हैं। आप यहां से एक्सक्लूसिवली चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट। Ye Mandi Blog द्वारा आप सभी को बधाई। आशा करते हैं कि आप सभी देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना पूरा सहयोग देंगे फिर से बहुत-बहुत बधाई।

    यहां से डाउनलोड कर दो


    You also can watch here.


    Mandi
    Official Link








    Read More

    Friday, September 13, 2019

    HP पुलिस मण्डी जिला Result Declared!! Check form Here

    12:22 PM 1

    8 सितम्बर को ली गई पुलिस की भर्ती के अंतर्गत लिखित परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित हो गया है मंडी जिला के लिए। वैसे से फाइनल रिजल्ट नहीं है लेकिन सभी अभ्यर्थियों का रिजल्ट है जिन्होंने परीक्षा दी थी। आप अपने नो. देख सकते है यहां से डाउनलोड कर दो  

    Click Here

    फाइल थोड़ा टाइम लगेगा क्यूंकि 135 MB की है। आपको निचे पूरी फाइल अटैच कर देते है ढून्ढ लो।

    Note यहां पर सर्च या फाइंड ऑप्शन नहीं चलेगा कप्तान साहब ने ये स्कैन करके डाला है।













    Read More

    Post Top Ad

    Your Ad Spot